नीमच । जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. एक बार फिर जिले में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात्रि में चोरों ने मोरवन क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखा लाखों का सामान चोरी कर लिया. चोरी की सूचना पर सरवानिया महाराज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच में जुट गई है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी
जानकारी अनुसार मोरवन ग्राम की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं. दुकान में रखा लाखों के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. सुबह जब दुकान मालिक दुकान में पहुंचा तब जाकर उसे वारदात का पता चला. ये दुकान गांव के ही रहने वाले प्रकाश टेलर की है जो इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालित करते हैं. चोरों ने दुकान से 5 मोबाइल और 7 एलईडी और अन्य उपकरण चुरा लिए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड और अन्य औजार भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने क्या कहा ?
सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी रामपाल सिंह ने बताय कि नगर व आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगोले जा रहे हैं. संभवत: चोरी से पहले चोरों ने दुकान की रेकी की होगी. आसपास के मार्गों पर संदेहास्पद वाहनों के गुजरने की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही एक-दो दिन के भीतर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को लिस्टेड किया जा रहा है.