नीमच। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मंदिर मां आंतरी राजपूत समाज की कुलदेवी जहां हर नवरात्रि में मेला लगता है. लेकिन इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. देश में कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है.
जिला प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील किया है, किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. वहीं मंदिरों में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही चैत्र नवरात्रि चल रही हैं ऐसे में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ ना लगे जिसके चलते मंदिर पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही मंदिर में भी किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगी है.