ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फायदा उठा चोर काट ले गए अफीम के डोडे - Theft in neemuch

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव जमुनिया खुर्द के किसान दशरथ के खेत से तस्कर अफीम के डोडे तोड़ ले गए, जिसकी सूचना मिलते ही 100 डायल मौक पर पहुंची और मामला दर्ज किया.

Smugglers steal opium dodges by taking advantage of lockdown
लॉकडाउन का फायदा उठाकर तस्कर चुरा लेे गए अफीम के डोडे
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:56 PM IST

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले जमुनिया खुर्द गांव के किसान दशरथ ने 6 आरी अफीम लगा रखी है, जिसमें से डेढ़ आरी अफीम के डोडे तस्कर तोड़ ले गए, जिसकी सूचना गांव के चौकीदार व सिटी थाने में दी गई. लॉकडाउन के चलते किसान खेत पर सोने नहीं जा पाया. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने अफीम के डोडे पर हाथ साफ कर लिया.

सूचना मिलते ही 100 डायल मौक पर पहुंची और मामला दर्ज किया. किसान का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते इतनी सख्ती है फिर भी इन चोरों के हौसले बुलन्द हैं, इस सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसान कहीं सुरक्षित नहीं है.

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले जमुनिया खुर्द गांव के किसान दशरथ ने 6 आरी अफीम लगा रखी है, जिसमें से डेढ़ आरी अफीम के डोडे तस्कर तोड़ ले गए, जिसकी सूचना गांव के चौकीदार व सिटी थाने में दी गई. लॉकडाउन के चलते किसान खेत पर सोने नहीं जा पाया. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने अफीम के डोडे पर हाथ साफ कर लिया.

सूचना मिलते ही 100 डायल मौक पर पहुंची और मामला दर्ज किया. किसान का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते इतनी सख्ती है फिर भी इन चोरों के हौसले बुलन्द हैं, इस सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसान कहीं सुरक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.