नीमच। जिले के कुकडेश्वर में एक महिला को सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्ति जनक फोटो अपलोड कर बदनाम करने की धमकी दी थी, जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी, जिस पर परिजनों ने ये बात सामजिक स्तर पर अपने समाज जन के सामने रखी और बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक पर इस तरह से बदनाम करने की धमकी दे रहा है और समाज की बेटी, बहू और समाज के नाम को बदनाम कर रहा है.
इस मामले में धनगर समाज के लोगों ने मिलकर कुकडेश्वर थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी और फर्जी आईडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. समाज के लोगों ने कहा कि धनगर समाज की पीड़ित महिला को बदनाम करने की कोशिश की गई है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.
धनगर गायरी समाज युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र धनगर ने कहा कि महिला के पक्ष में धनगर समाज ने आवेदन दिया है, और सोशल मिडिया पर अभद्र टिपण्णी करने की बात बताई है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, और साइबर सेल के माध्यम से इस मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.