नीमच/बालाघाट/बैतूल: नीमच के भड़भड़िया फंटे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में नीमच सिटी के वार्ड नंबर दो के रहने वाले नरेंद्र कुमार उम्र करीब 40 साल की मौत हुई है. वे नागर अठाना से नीमच की ओर रहे थे. इसी दौरान भड़भडिया फंटे पर कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर भाग गया, जिसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों ने दुर्घटना की जानकारी 108 एम्बूलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेस शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
बालाघाट के झालीवाड़ा में बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक घायल दोनों युवक कटंगी के अगरवाड़ा गांव के निवासी है, जो वारासिवनी के झालीवाड़ा गांव में रहने वाली उनकी मौसी की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान वारासिवनी से तुमसर की ओर जा रहे ट्रक से वे टकरा गए.
बाइक फिसलने से युवक की मौत
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सलैया में गुरुवार सुबह बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. फिलहाल अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसे शिनाख्त के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक युवक घोड़ाडोंगरी की ओर से सारणी की ओर जा रहा था, सलैया के पास उसकी बाइक फिसल गई. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. डायल 100 में सूचना देने के बाद जैसे ही उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें, युवक के पास से पहचान के कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं. जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.