ETV Bharat / state

रतलाम रेंज डीआईजी ने लगाया दरबार, निरीक्षण के बाद सुनी समस्याएं - Ratlam range dig

रतलाम रेंज के डीआईजी मनीष कुमार कपूरिया दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर नीमच पहुंचे. जहां सोमवार को उन्‍होंने एसपी कार्यालय के साथ मनासा का दौरा किया और जानकारी भी ली.

रतलाम रेंज डीआईजी ने लगाया दरबार
रतलाम रेंज डीआईजी ने लगाया दरबार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:18 AM IST

नीमच। रतलाम रेंज के डीआईजी मनीष कुमार कपूरिया सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर नीमच पहुंचे. जहां सोमवार को उन्‍होंने एसपी कार्यालय के साथ मनासा का दौरा किया तथा जानकारियां एकत्रित की. इसी कड़ी में मंगलवार को कपूरिया ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, साथ ही लाइन में दरबार लगाकर सभी की समस्‍याएं सुनी.

डीआईजी ने लाइन में सभी पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया और उनकी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश समेत अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

दो दिवसीय दौरे में निरीक्षण के दूसरे दिन डीआईजी मनीष कपूरिया ने कनावटी स्थित नई पुलिस लाइन पर दरबार लगाया. जहां उन्‍होंने पुलिस व उनके परिवारों की समस्‍याओं को सुना. वाजिब समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया.

डीआईजी कपूरिया ने कहा कि एनडीपीएस के मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ तस्‍करों के खिलाफ सख्‍ती से कार्रवाई होना जरूरी हैं. उन्‍होंने बताया कि मादक पदार्थ पकड़ने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. वीडियोग्राफी से पुलिस की निष्‍पक्षता बेहतर साबित होगी.

पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी कपूरिया ने महिला संबंधित अपराधों में गंभीरता बरतने की बात कही. गुमशुदा युवतियों के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करने को कहा.

कार्यक्रम के अंत में डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष विष्‍णु परिहार के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही पूर्व अध्‍यक्ष हरीश अहीर, श्‍याम गुर्जर और पंकज मलिक समेत अन्‍य पत्रकार मौजूद रहे.

नीमच। रतलाम रेंज के डीआईजी मनीष कुमार कपूरिया सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर नीमच पहुंचे. जहां सोमवार को उन्‍होंने एसपी कार्यालय के साथ मनासा का दौरा किया तथा जानकारियां एकत्रित की. इसी कड़ी में मंगलवार को कपूरिया ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, साथ ही लाइन में दरबार लगाकर सभी की समस्‍याएं सुनी.

डीआईजी ने लाइन में सभी पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया और उनकी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश समेत अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

दो दिवसीय दौरे में निरीक्षण के दूसरे दिन डीआईजी मनीष कपूरिया ने कनावटी स्थित नई पुलिस लाइन पर दरबार लगाया. जहां उन्‍होंने पुलिस व उनके परिवारों की समस्‍याओं को सुना. वाजिब समस्‍याओं के निराकरण का आश्‍वासन दिया.

डीआईजी कपूरिया ने कहा कि एनडीपीएस के मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ तस्‍करों के खिलाफ सख्‍ती से कार्रवाई होना जरूरी हैं. उन्‍होंने बताया कि मादक पदार्थ पकड़ने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. वीडियोग्राफी से पुलिस की निष्‍पक्षता बेहतर साबित होगी.

पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी कपूरिया ने महिला संबंधित अपराधों में गंभीरता बरतने की बात कही. गुमशुदा युवतियों के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करने को कहा.

कार्यक्रम के अंत में डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष विष्‍णु परिहार के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही पूर्व अध्‍यक्ष हरीश अहीर, श्‍याम गुर्जर और पंकज मलिक समेत अन्‍य पत्रकार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.