नीमच। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले और मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर, एसपी की बैठक हुई. नीमच-चित्तौड़ दोनों प्रदेशों के अंतिम छोर पर बसे हैं. लॉकडाउन के तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश के मध्य अंतरराज्यीय सीमा सील है, फिर भी मजदूरों का पलायन नहीं रुक रहा है.
कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ रहा है इसी मुद्दे पर रविवार को नीमच मुख्यालय पर चित्तौड़ और नीमच कलेक्टर, एसपी की बैठक हुई. बैठक में चर्चा हुई कि मजदूरों का पलायन रुक नहीं रहा है. ऐसे में मजदूरो को रहने, खाने पीने की व्यवस्था की जाए, साथ ही जो मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं, उन्हें भेजने की व्यवस्था की जाए.