नीमच। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए महिला '' सम्मान'' विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें महिलाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कानूनों की जानकारी दी गई, अभियान में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, गुड-टच, बैड-टच के बारे जानकारी दी गई, मौजूदा दौर में महिलाएं घर से लेकर कार्य स्थल तक किसी न किसी प्रकार से हिंसा की शिकार हो रही हैं, इसके पीछे शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा बड़ी वजह है. इसी को लेकर ये अभियान चलाया गया, जिसके तहत महिलाओं को जागरूक किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर किसी तरह कि पुलिस में शिकायत दर्ज करानी हो, तो तुरन्त डायल 100, 1098, 1090 और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए समझाइश दी गई.