नीमच। पुलिस को गुरूवार रात कनावटी जेल ब्रेक मामले में बड़ी सफलता मिली. हत्या सहित लूट के प्रकरण में जेल में बंद लेखराम बावरी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंदवासा थाना क्षेत्र के मल्हारगढ़ का निवासी है. आरोपी 22-23 जून की दरम्यानी रात जेल से भाग गया था. आरोपी के साथ ही जेल ब्रेक में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सहयोगी मिट्ठू राम (35 वर्ष) निवासी नारायणी थाना छोटी सादड़ी को भी गिरफ्तार किया है.
- पुलिस की कई टीमें एसपी राकेश कुमार सागर के निर्देशन में आरोपियों की तलाश कर रही थी.
- रात 12 बजे आरोपी लेखराम बिना नंबर की बाइक से चंदवासा के लिए जंगल के रास्ते निकला था.
- जीरन थाना क्षेत्र में सैनिक बलवंत सिंह गांव वासियों के साथ गश्त लगा रहा था.
- गश्त के दौरान ही ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.
- आरोपी के पास से बिना नंबर की बाइक,1800 रुपए नगद और मोबाइल बरामद किया है.