नीमच। पत्रकारों के खिलाफ होने वाली शिकायतों में एकतरफा कार्रवाई और बेवजह पत्रकारों को परेशान करने के मामले में प्रेस क्लब ने बुधवार को एसपी मनोज कुमार राय के नाम पर एएसपी एसएस कनेश को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पत्रकारों के खिलाफ होने वाली शिकायतों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है.
पिछले कुछ दिनों से पुलिस किसी न किसी मुद्दे पर पत्रकारों को परेशान कर रही है. हाल ही में वीडियो वायरल मामले में कुछ पत्रकारों को थाने बुलाकर अपराधी की तरह पूछताछ की गई थी. अगर किसी मामले में जांच के लिए सहयोग की अपेक्षा की जाती है तो पुलिस का व्यवहार भी उचित होना चाहिए, नहीं तो वैधानिक प्रक्रिया से जानकारी ली जाए.
बीते कुछ दिनों से पत्रकारिता के नाम पर भी गलत गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं, जिन वाहनों पर प्रेस लिखा हुआ है, उन वाहनों के चालकों से वैध परिचय पत्र मांगा जाए. अगर वो गलत पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए. किसी भी पत्रकार के खिलाफ सीधे आवेदन पर कार्रवाई कर दी जाती है, जबकि ऐसे किसी भी मामले में पत्रकार के पक्ष को सुनने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाए.