नीमच। पालतू कुत्तों ने एक महिला सफाई कर्मचारी शीलाबाई पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरे सफाईकर्मियों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाया और घायल महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल इस घटना से बाकी सफाईकर्मी महिलाएं दहशत में आ गई हैं.
महिला सफाई कर्मचारी पर पालतू कुत्तों ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल - नीमच न्यूज
पालतू कुत्तों ने एक महिला सफाई कर्मचारी शीलाबाई पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
महिला पर पालतू कुत्तों ने किया हमला
नीमच। पालतू कुत्तों ने एक महिला सफाई कर्मचारी शीलाबाई पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरे सफाईकर्मियों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाया और घायल महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया. फिलहाल इस घटना से बाकी सफाईकर्मी महिलाएं दहशत में आ गई हैं.
Intro:नीमच । पालतू कुत्तो द्वारा एक महिला पर अटेक करने का मामला सामने आया है। दरसअल सुबह नगर पालिका की कुछ सफाईकर्मी महिलाएं चूड़ीगली में सफाई कर रही थी इस दौरान स्थानीय निवासी पीयूष जायसवाल के दो पालतू कुत्तों ने महिला सफाईकर्मी शीलाबाई पर अटेक कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना से अन्य महिलाएं दहशत में आ गई। वही अन्य सफाईकर्मियों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाया और घायल महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची।Body:सूचना मिलने पर नगरपालिका के अन्य कर्मचारियों और दरोगा भी चिकित्सालय पहुंचे जहां महिला का उपचार कराया, उसके बाद महिला कैंट थाने कुत्ता एवं कुत्ता मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची। इस तरह का मामला देख पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ गया की आखिर वह कुत्ते के खिलाफ कार्रवाई करें तो क्या करे.Conclusion: पहले मान-मनौवल का प्रयास हुआ, अंत में प्रार्थी को नियमों का हवाला देते पुलिस ने कुत्ते के मालिक पीयूष जायसवाल के खिलाफ धारा 290 में प्रकरण दर्ज किया है, साथ ही यह घटना यहाँ पर लगे कंटोल रूम के सीसीटीवी में कैद हो गई।
नोट-
बाइट-01 पीड़ित महिला शीलाबाई।
02 सीएसपी, राकेश मोहन शुक्ल।
नोट-
बाइट-01 पीड़ित महिला शीलाबाई।
02 सीएसपी, राकेश मोहन शुक्ल।