नीमच । स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को देखते हुए सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजो की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल 6 पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है. 181 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, उनमें से 52 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 128 रिपोर्ट शेष है. लैब ने अब तक 22 रिपोर्ट रिेजेक्ट कर दी हैं. रिजेक्ट सैंपल की फिर से सैंपलिंग की गई, पॉजिटिव आने वाले मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है.
जिले में 4 क्षेत्रों को कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जहां आवागमन प्रतिबंधित किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे कर रही है. पूरी सावधानी से पीपीई किट और दूसरे उपकरणों के साथ घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संगीता भारती ने बताया कि 7 मई तक जिले में कोरोना जांच के कुल 539 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 385 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में बाहर से आए व्यक्तियों में सर्दी खांसी, बुखार के संभावित कुल 24 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देश पर नीमच के कंटेंनमेंट जोन में 9 हजार 579 लोगों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की गई है. जिला चिकित्सालय नीमच में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 6 लोग भर्ती हैं. जिनका उपचार चल रहा है. जिला एवं ब्लाक स्तर पर 130 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है.
जिला चिकित्सालय में आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ओपीडी पर्ची कक्ष के बाहर चिकित्सालय परिसर में आए सभी मरीजों के लिए सेनिटाइजर से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. डॉ भारती ने सभी से अपील की है कि बाहर से आए व्यक्तियों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाएं.