नीमच। लहसुन मंडी में तीन पहिया लोडिंग वाहन में लहसुन की खुली नीलामी नहीं करने पर मंडी में व्यापारियों और हम्मालों के बीच विवाद हो गया. विवाद के कारण कुछ समय तक मंडी में नीलामी रोकनी पड़ी. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथठेला हम्माल संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. कलेक्टर के नाम नायाब तहसीलदार प्रशस्ती सिंह को ज्ञापन सौंपा.
शासन के नियमों का उल्लंघन
ज्ञापन में बताया गया कि शासन के नियमानुसार कोरोना महामारी की वजह से लहसुन मंडी में खुले वाहनों में नीलामी की जानी है, लेकिन शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नीलामी नहीं की जा रही. ज्ञापन में मांग की गई है कि लहसुन की नीलाम कट्टों में और खुले वाहन दोनों से की जाए. वाहन चालकों को भी खुली लहसुन भरने की अनुमति दी जाए. मंडी में आढ़त प्रथा पुनः प्रारंभ की जाए. ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी गई कि हम्मालों और मजदूरों के हित में उचित निर्णय लिया जाए.