ETV Bharat / state

गिद्धों को नीमच पसंद है - नीमच गिद्धों की संख्या बढ़ी

हर साल की तरह इस साल भी नीमच में गिद्धों की संख्या बढ़ गई है. यहां गिद्धों की संख्या बढ़कर 543 हो गई है.

vultures increased
नीमच में बढ़ गए गिद्ध
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:45 PM IST

नीमच। मध्य प्रदेश में गिद्धों की गिनती चल रही है. रविवार को नीमच में गिद्धों की गणना हुई . जिले में कुल 543 गिद्ध दर्ज किए गए. इनमें भारतीय देशी, चमर और सफेद गिद्ध पाए गए हैं.

गणना करने वाले कर्मचारी और स्वयं-सेवक सूरज उगने के तुरंत बाद गिद्धों के घोंसलों के पास जाते हैं . घोंसलों के आसपास बैठे गिद्धों और उनके नवजातों की गिनती करते हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आवास-स्थलों पर बैठे गिद्धों को ही गणना में शामिल किया जाए. उड़ते गिद्धों को गणना में शामिल नहीं लिया जाता है. अंतिम चरण में वन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पक्षी विशेषज्ञ, छात्र, फोटोग्राफर और स्थानीय नागरिक इस गणना में सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

जिले में गिद्धों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. DFI क्षितिज कुमार ने बताया कि 2010 से पहले गिद्धों की संख्या में गिरावट आई थी. लेकिन छह सालों में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.

नीमच। मध्य प्रदेश में गिद्धों की गिनती चल रही है. रविवार को नीमच में गिद्धों की गणना हुई . जिले में कुल 543 गिद्ध दर्ज किए गए. इनमें भारतीय देशी, चमर और सफेद गिद्ध पाए गए हैं.

गणना करने वाले कर्मचारी और स्वयं-सेवक सूरज उगने के तुरंत बाद गिद्धों के घोंसलों के पास जाते हैं . घोंसलों के आसपास बैठे गिद्धों और उनके नवजातों की गिनती करते हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आवास-स्थलों पर बैठे गिद्धों को ही गणना में शामिल किया जाए. उड़ते गिद्धों को गणना में शामिल नहीं लिया जाता है. अंतिम चरण में वन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पक्षी विशेषज्ञ, छात्र, फोटोग्राफर और स्थानीय नागरिक इस गणना में सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

जिले में गिद्धों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. DFI क्षितिज कुमार ने बताया कि 2010 से पहले गिद्धों की संख्या में गिरावट आई थी. लेकिन छह सालों में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.