नीमच। मध्यप्रदेश से लुटेरी दुल्हन के कई मामले सामने आते हैं, जहां शादी कर दूसरे ही दिन दुल्हन पैसे और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती है. ताजा मामला नीमच से सामने आया है, जिसमें पूरी प्लानिंग के साथ दुल्हन ने पहले सातफेरे लिए और उसके बाद पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा दी और 3 लाख 70 हजार कैश और डेढ़ लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. (neemuch looteri dulhan)
शादी कर पति को लूटा: शादी का झांसा देकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे और ज्वेलरी लेकर फरार होने के कई मामले सामने आते हैं. ऐसा ही गिरोह मनासा तहसील में भी सक्रिय है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. इसी तरह से योजनाबद्द तरीके से महागड़ के युवक गोविंद बलाई के साथ हुआ. गोविंद बलाई उम्र 21 वर्ष की शादी दलालों ने शानू नाम की लड़की से कराई थी. परिजन से दलालों ने 3 लाख 70 हजार नगद और डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी ली थी. दुल्हन शानू और गोविंद की शादी पहले खरगोन जिले में कोर्ट में हुई, बाद में 31 मई 2022 को महागड़ में घर पर ही शादी कराई गई. (bride escape after robbery in neemuch)
डेटिंग ऐप पर दोस्ती, प्यार और फिर शादी... सालभर बाद लड़की फरार, 7वां दूल्हा लगा रहा न्याय की गुहार
एसपी से लगाई गुहार: 11 अगस्त 2022 को लुटरी दुल्हन सभी परिजन को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई. जब मामला सुर्खियों में आया तो पीड़ित परिवार ने दलालों से संपर्क कर दुल्हन की तलाशी की, लेकिन कई दुल्हन नहीं मिली. इसके बाद दलालों ने भी फोन उठाना तक बंद कर दिया. परिजनों ने मनासा थाने पर रिपोट दर्ज कराई. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने दलाल मुकेश पंडित कुशालपुरा जिला प्रतापगढ़, रोहित सोलंकी जिला खरगोन से बात की, जिसके बाद उन्होंने फोन काटकर नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. पीड़ित परिजन ने एसपी कार्यालय नीमच में सूरज कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा, लेकिन लुटेरी दुल्हन और दलाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. (neemuch looteri dulhan escape after robbery)