नीमच। मनासा के पास भाटखेड़ी नाका नयापुरा इलाके के कुएं में एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर परिषद का अमला पहुंचा, जहां फायर ब्रिगेड और मोटर की मदद से पानी निकाला गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद महिला के शव को निकाला गया, जिसकी पहचान के बाद मालूम हुआ कि महिला भाटखेड़ी नाका की रहने वाली है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें ये भी- राजगढ़: खूंखार अपराधी की मिली लाश, हत्या की आशंका, कई दिनों से था फरार
SDOP रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला करीब रात के 10 बजे अपने घर से बिना कुछ बताए चली गई थी, जिसके बाद उसे काफी देर तक ढूंढ़ा गया. फिर कुएं के पास उसकी चप्पल देखी गई. जिसके आधार पर कुएं में उसकी तलाश शुरु की गई. SDOP ने बताया कि महिला किसी बीमारी से ग्रसित थी और उसका ऑपरेशन होने वाला था. जिसकी वजह से महिला काफी परेशान और डरी हुई थी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.