नीमच। नीमच जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, नगरपालिका का अमला शहर में बसी अवैध घुमटियों को हटाने पहुंचा था. अमला अंबेडनगर मार्ग पर टीवीएस चौराहे से अतिक्रमण हटा रहा था. इसी बीच अतिक्रमणकर्ताओं व नगरपालिका कर्मचारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. नगरपालिका अमले ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला.
अतिक्रमणकर्ताओं ने नगर पालिका पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले सूचना भी नहीं दी गई. एक अतिक्रमणकर्ता ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका टीम से अतिक्रमण खाली करवाने के लिए एक घंटे की मौहलत मांगी थी, लेकिन नगरपालिका ने उन्हें मौहलत नहीं दी और अतिक्रमण तोड़ दिया. अतिक्रमणकर्ताओं ने बताया कि हाल ही में कोरोना की मार से उनका जनजीवन सामान्य हुआ है. नगरपालिका के हिटलरशाही रवैये से उनकी रोजी-रोटी पर बन आई हैं.
इधर, नगरपालिका सीएमओ सीपी राय ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि शहर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा हैं. इसी संबंध में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अंबेडकर मार्ग का चयन किया गया था. जहां अतिक्रमणकारियों ने नपा अमले का विरोध किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पहुंच गई और अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं. अतिक्रमण हटाने का विरोध सामान्य प्रक्रिया हैं. सीएमओ राय ने बताया कि शहर मे अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी. जो भी अतिक्रमण हटाने की जद में आएगा सभी पर कार्रवाई की जाएगा.