ETV Bharat / state

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी ने नपा को घेरा

समस्याओं से खफा सभी दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी एकजुट होकर नपा कार्यालय पहुंचे. इन सब के बीच कुछ देर तक दाह संस्कार का काम नहीं हो पाया.

municipality employees reach the municipality
नगर पालिका कर्मचारी पहुंचे नगर पालिका
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:32 PM IST

नीमच। संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए लगी नपा की अस्थाई कर्मचारियों की टीम अपने आप में असहज महसूस कर रही हैं. उन्हें अपने परिवार की चिंता है. इन समस्याओं से खफा सभी दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी एकजुट होकर नपा कार्यालय पहुंचे. इन सब के बीच कुछ देर तक दाह संस्कार का काम नहीं हो पाया. कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शाखा को घेरा और अधिकारियों से दो टूक बात की और कहा कि उनका बीमा करवाया जाए साथ ही उनकी वेतन वृद्धि के साथ 3 हजार रुपए भत्ता दिया जाए.

आश्वासन के बाद शुरू हुआ अंतिम संस्कार

दाह संस्कार करने वाले अस्थाई कर्मचारी कमल लोठ, अर्जुन घावरी और उनके दूसरे साथियों ने स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा और स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम टांकवाल से चर्चा की. कर्मचारियों ने अधिकारियों को कहा कि उनका बीमा करवाया जाए, और वेतनवृद्धि की जाए. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने बताया कि दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आए थे. उन्हें बताया कि 8 हजार से अधिक तनख्वा दी जा रहीं हैं. अब कर्मचारियों को 3 हजार रुपए से अधिक का भत्ता दिया जाएगा. विश्वास शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का बीमा करवाया जा रहा हैं. वे जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध करवा देंगे, उसके बाद इस कार्य को गति दे दी जाएगी.

पहले अस्पताल फिर मुक्तधाम में शव छोड़कर भागे परिजन, नगर पालिका ने किया दाह संस्कार

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे किया काम

जिले में बढ़ते कोराना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोराना के कारण होने वाली मौत के आंकड़े भी निरंतर बढ़ते जा रहे है. इन्हीं शव के अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका ने अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी और भर्ती के बाद से निरंतर कर्मचारी अपने कार्य का निर्वहन करते आ रहे हैं. लेकिन इन कर्मचारियों की कुछ मांगे है, जिनके कारण अधिकांश कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को काम बंद करने की चेतावनी देते हुए अपने शव वाहन पुरानी नगरपालिका बंगला नंबर 60 में खड़े कर दिए.

इसके बाद सभी कर्मचारी एकमत होकर अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों का कहना था कि हमें वेतन वृद्धि दी जाए, साथ ही नियमितीकरण भी किया जाए और बीमा भी कराया जाए. नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा का कहना है कि कर्मचारियों का एक लाख से अधिक का बीमा भी नगर पालिका द्वारा करवाया जाएगा. जिसके दस्तावेज नपा कर्मियों को उपलब्ध कराने होंगे. अधिकारियों की समझाइश पर सभी कर्मचारी फिर काम पर लौट गए, और शव दाह का कार्य शुरू किया.

नीमच। संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए लगी नपा की अस्थाई कर्मचारियों की टीम अपने आप में असहज महसूस कर रही हैं. उन्हें अपने परिवार की चिंता है. इन समस्याओं से खफा सभी दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी एकजुट होकर नपा कार्यालय पहुंचे. इन सब के बीच कुछ देर तक दाह संस्कार का काम नहीं हो पाया. कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शाखा को घेरा और अधिकारियों से दो टूक बात की और कहा कि उनका बीमा करवाया जाए साथ ही उनकी वेतन वृद्धि के साथ 3 हजार रुपए भत्ता दिया जाए.

आश्वासन के बाद शुरू हुआ अंतिम संस्कार

दाह संस्कार करने वाले अस्थाई कर्मचारी कमल लोठ, अर्जुन घावरी और उनके दूसरे साथियों ने स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा और स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम टांकवाल से चर्चा की. कर्मचारियों ने अधिकारियों को कहा कि उनका बीमा करवाया जाए, और वेतनवृद्धि की जाए. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने बताया कि दाह संस्कार करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आए थे. उन्हें बताया कि 8 हजार से अधिक तनख्वा दी जा रहीं हैं. अब कर्मचारियों को 3 हजार रुपए से अधिक का भत्ता दिया जाएगा. विश्वास शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का बीमा करवाया जा रहा हैं. वे जैसे ही दस्तावेज उपलब्ध करवा देंगे, उसके बाद इस कार्य को गति दे दी जाएगी.

पहले अस्पताल फिर मुक्तधाम में शव छोड़कर भागे परिजन, नगर पालिका ने किया दाह संस्कार

कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे किया काम

जिले में बढ़ते कोराना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोराना के कारण होने वाली मौत के आंकड़े भी निरंतर बढ़ते जा रहे है. इन्हीं शव के अंतिम संस्कार के लिए नगर पालिका ने अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी और भर्ती के बाद से निरंतर कर्मचारी अपने कार्य का निर्वहन करते आ रहे हैं. लेकिन इन कर्मचारियों की कुछ मांगे है, जिनके कारण अधिकांश कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को काम बंद करने की चेतावनी देते हुए अपने शव वाहन पुरानी नगरपालिका बंगला नंबर 60 में खड़े कर दिए.

इसके बाद सभी कर्मचारी एकमत होकर अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों का कहना था कि हमें वेतन वृद्धि दी जाए, साथ ही नियमितीकरण भी किया जाए और बीमा भी कराया जाए. नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा का कहना है कि कर्मचारियों का एक लाख से अधिक का बीमा भी नगर पालिका द्वारा करवाया जाएगा. जिसके दस्तावेज नपा कर्मियों को उपलब्ध कराने होंगे. अधिकारियों की समझाइश पर सभी कर्मचारी फिर काम पर लौट गए, और शव दाह का कार्य शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.