ETV Bharat / state

MP Neemuch: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने दिया थाने के सामने धरना

नीमच जिले के मनासा पुलिस थाने में हिरासत में रखे गए युवक की मौत से हड़कंप मच गया. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाकर थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस हिरासत में मौत की सूचना मिलते हैं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक एसपी सहित आला पुलिस अधिकारी नीमच जिला अस्पताल में हैं तो वहीं परिजनों का हंगामा जारी है.

MP Neemuch Youth dies in police custody
पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने दिया थाने के सामने धरना
author img

By

Published : May 10, 2023, 12:57 PM IST

Updated : May 10, 2023, 1:06 PM IST

नीमच। मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में हिरासत में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब नीमच जिले में भी ऐसा ही मामला हो गया.पीड़ित परिजनों के अनुसार मनासा के समीप बरडिया निवासी 45 वर्षीय चरत पिता पन्नालाल सहित कुल 5 लोगों को मंगलवार सुबह मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृतक के छोटे भाई अनुज आर्य का आरोप है कि संपत्ति विवाद मामले में पुलिस ने रिश्वत लेकर 3 महीने पहले कुल 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी. पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर थाने में शिकायत हुई थी. इसके बाद मनासा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस बोली- अस्पताल में हुई मौत : गिरफ्तार लोगों में मृतक चतर पिता पन्नालाल भी शामिल था. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि चतर माली निवासी बरडिया (40) की रात्रि में मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना भी नहीं दी. परिजन सुबह 6 बजे चाय देने गए, तब पुलिस ने बताया कि चतर की तबियत खराब होने से नीमच अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद परिजन नीमच पहुंचे. यहां पता चला कि चतर की मौत हो गई.

थाने में रात में बिगड़ी तबियत : इस मामले में एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करना था लेकिन कुछ कारणवश पेश नहीं कर पाए. रात में चतर की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसको मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया. उसके बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. सुबह 4:30 पर उक्त युवक की मौत हो गई है. मामले में अभी जांच जारी है.

एसपी ने जांच बैठाई : एसपी अमित तोलानी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच बैठा दी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में अटैक से मौत बताई गई है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसे अटैक आया तो तुरंत अस्पताल लेकर गए. फिलहाल नीमच एसपी अमित तोलानी, एसडीओपी शिंदे, थाना प्रभारी आरसी डांगी नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. पैनल के आधार पर मृतक युवक के शव का पीएम किया जा रहा है.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में बड़े भाई की कैंची मारकर हत्या : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में भाइयों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. शहर के मुसाखेड़ी में छोटे भाई सुमित ने बड़े भाई मनोज खत्री पर कैंची से हमला कर हत्या कर दी. थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक मनोज खत्री अपने छोटे भाई सुमित के घर की तरफ शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचा था. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद विवाद मारपीट होने लगी. इसी दौरान सुमित ने अपने बड़े भाई मनोज पर कैंची से हमला किया.

नीमच। मध्यप्रदेश के पुलिस थानों में हिरासत में मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब नीमच जिले में भी ऐसा ही मामला हो गया.पीड़ित परिजनों के अनुसार मनासा के समीप बरडिया निवासी 45 वर्षीय चरत पिता पन्नालाल सहित कुल 5 लोगों को मंगलवार सुबह मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मृतक के छोटे भाई अनुज आर्य का आरोप है कि संपत्ति विवाद मामले में पुलिस ने रिश्वत लेकर 3 महीने पहले कुल 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी. पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर थाने में शिकायत हुई थी. इसके बाद मनासा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस बोली- अस्पताल में हुई मौत : गिरफ्तार लोगों में मृतक चतर पिता पन्नालाल भी शामिल था. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि चतर माली निवासी बरडिया (40) की रात्रि में मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना भी नहीं दी. परिजन सुबह 6 बजे चाय देने गए, तब पुलिस ने बताया कि चतर की तबियत खराब होने से नीमच अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद परिजन नीमच पहुंचे. यहां पता चला कि चतर की मौत हो गई.

थाने में रात में बिगड़ी तबियत : इस मामले में एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करना था लेकिन कुछ कारणवश पेश नहीं कर पाए. रात में चतर की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसको मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया. उसके बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. सुबह 4:30 पर उक्त युवक की मौत हो गई है. मामले में अभी जांच जारी है.

एसपी ने जांच बैठाई : एसपी अमित तोलानी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच बैठा दी है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में अटैक से मौत बताई गई है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसे अटैक आया तो तुरंत अस्पताल लेकर गए. फिलहाल नीमच एसपी अमित तोलानी, एसडीओपी शिंदे, थाना प्रभारी आरसी डांगी नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. पैनल के आधार पर मृतक युवक के शव का पीएम किया जा रहा है.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में बड़े भाई की कैंची मारकर हत्या : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में भाइयों के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. शहर के मुसाखेड़ी में छोटे भाई सुमित ने बड़े भाई मनोज खत्री पर कैंची से हमला कर हत्या कर दी. थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक मनोज खत्री अपने छोटे भाई सुमित के घर की तरफ शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचा था. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद विवाद मारपीट होने लगी. इसी दौरान सुमित ने अपने बड़े भाई मनोज पर कैंची से हमला किया.

Last Updated : May 10, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.