नीमच। मध्य प्रदेश में आए दिन महिला अपराध की घटनाएं सामने आती रहती है. कभी नाबालिग तो कभी महिलाएं रेप, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा और तरह-तरह के अपराध की शिकार बनती है. इसके बाद भी इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित होता है. एक बार फिर एक महिला घरेलू हिंसा और पति की हैवानियत का शिकार हुई. नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र स्थित एक पति ने पत्नी को रस्सी से बांधकर पानी से भरे कुएं में फेंक दिया. इस दौरान पत्नी बाहर आने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पत्थर दिल पति नहीं माना.
दहेज के लिए पति ने पत्नी को कुएं में फेंका: दरअसल, नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र स्थित किरपुरा गांव में एक शख्स ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी पर अत्याचार की हदें पार दी है. पति राकेश ने पत्नी को रस्सी बांधकर कुएं में फेंक दिया. महिला रोते हुए बार-बार पति से बाहर निकालने की गुजारिश करती रही है, लेकिन जल्लाद पति एक बार भी नहीं पसीजा. इतना ही नहीं, राकेश ने पत्नी का यह वीडियो बनाया और अपने साले को भेज दिया. शख्स ने पत्नी के भाई से दहेज में करीब पांच लाख रुपए की मांग की. इस बीच पत्नी बाहर निकालने के लिए बोलती रही, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. इस बीच परिवार वालों के हस्तक्षेप के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार: कुएं से बाहर आने के बाद रोती-बिलखती महिला बाद में अपने मायके गई. जहां उसने अपने घरवालों को सारी आपबीती बताई. इसके बाद महिला के घरवालों ने थाने में दहेज प्रताड़ना के खिलाफ केस दर्ज कराया. जहां एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम आरोपी राकेश के घर पहुंची. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 20 अगस्त की बताई जा रही है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें महिला की राकेश से तीन साल पहले शादी हुई. राकेश एमपी के नीमच का रहने वाला है, जबकि महिला राजस्थना की रहने वाली है.