नीमच। (Neemuch crime news) जिले में 5 महीने पहले हुई एक बच्ची के शव को फिर से कब्र खोदकर निकाला गया है. दरअसल, डेढ़ साल की बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मांडलगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद फिर से पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्र से निकाला गया.
नीमच में रेप के बाद हत्या की आशंका
नीमच जिले के मालखेड़ा में रहनेवाले एक मजदूर परिवार की डेढ़ साल की बेटी की मौत 5 महीने पहले जुलाई में हुई थी. मामले को लेकर बताया गया कि जुलाई 2021 में परिवार मजदूरी करने के लिए भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ गया हुआ था, जब वो शाम को घर लौटे तो उनकी मासूम बेटी बेसुध पड़ी मिली थी, जिसे मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पैतृक गांव नीमच के मालखेड़ा में मासूम को दफनाया गया. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आने के बाद फिर से 5 माह बाद मासूम के शव को कब्र से निकाला गया है.
भोपाल भेजा जाएगा कंकाल
जिला अस्पताल नीमच में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि शव में बस कंकाल बचा है और यहां पोस्टमार्टम करने पर कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब इसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. इधर मांडलगढ़ पुलिस के अधिकारी एसआई बलवीर खान ने बताया कि बालिका के परिजनों ने हत्या की शिकायत मांडलगढ़ थाने पर दर्ज कराई थी, परिजनों की शिकायत पर मांडलगढ़ थाना जिला भीलवाड़ा में मुकदमा प्रकरण दर्ज किया है. खबर है कि समाज के ही एक युवक ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां उसने मासूम के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई है, जिस पर न्यायालय ने फिर से शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए हैं. अब शव को जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.