नीमच। देश कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों से गुजर रहा हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया हैं. इसी लॉकडाउन के बीच कई कई तरह की कालाबाजारी की खबर भी सामने आ रही है.
ग्राहक बनकर गए खाद्य अधिकारी
खाद्य एवं औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि चौरसिया डेयरी पर एमआरपी से अधिक मूल्य वसूला जा रहा हैं. जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर गए और दूध खरीदा. दुकानदार ने दूध की थैली पर छपे मूल्य से अधिक मूल्य की मांग की. जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दूध डेयरी पर कार्रवाई करते हुए, डेयरी को सील कर दिया, ताकि अन्य काला बाजार करने वालों को नसीहत मिले. साथ ही विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि अगर मूल्य से अधिक भाव में ग्राहकों को बेचकर ठगी की जाएगी तो प्रशासन उस पर सख्त कार्रवाई करेगा.