नीमच। जिले की मनासा पुलिस ने पिपलिया रावजी और उचेड मार्ग पर एक कार से 30 किलो डोडा चूरा पकड़ा है. हालांकि तस्करी करने वाला आरोपी रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने भागे आरोपी की पहचान करते हुए नामजद केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन में अवैध रूप से डोडा चूरा भरकर पिपलिया रावजी से उचेड़ की तरफ जाने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर पिपलिया रावजी उचेड मार्ग पर घेराबंदी की. वहीं पुलिस की घेराबंदी से घबरा कर तस्कर वाहर छोड़कर फरार हो गया.
वहीं पुलिस ने 4 पहिया वाहन से दो कट्टे डोडा चुरा जब्त किया है, जिसका वजन 30 किलो निकला है. वहीं पुलिस ने आरोपी की जानकारी निकालकर उचेड निवासी शांतिलाल के खिलाफ एंडिपीएस में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तलाशी कर रही है. पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया के जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.