नीमच। जिले के मनासा में वारंटियों की धरपकड़ करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने 10 साल पुराने हत्या के आरोपी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया है,
दरअसल साल 2010 में सोम ग्रुप और अविनाश ग्रुप के बीच शराब ठेकों को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद दिलीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित की हत्या कर दी थी.उसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था, वहीं आरोपी फरार होकर भीलवाड़ा चला गया, तब से उसकी तलाश की जा रही थी,