नीमच। जिले में फरार वारंटियों को लगातार पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. नीमच पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा अधिक से अधिक फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए मनासा थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम ने संपत्ति संबंधी अपराध में पिछले 6 सालों से फरार चल के वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थाना प्रभारी मनासा के डांगी ने बताया कि विगत 6 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी बाबू -उम्र 30 साल, गोपी-उम्र 38 साल, राजू- उम्र 35 साल को मनासा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों आरोपी 6 साल से फरार चल रहे थे, जिन्हें कार्रवाई के दौरान मनासा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है. वहीं इसके पहले भी कई स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें कई फरार स्थाई और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.
वहीं सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के एल डांगी व उनकी टीम भोपाल सिंह सोनी, आरसी खंडेलवाल,नरेंद्र मालवीय, नकुल,पंकज राठौर, श्याम सिंह देवड़ा, देवेंद्र सिंह चौहान, अनिल धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.