नीमच। 20 से 30 अगस्त तक जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में 29 अगस्त को जिला खनिज विभाग ने जिले में आकस्मिक भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान 7 वाहनों से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें मौके से जब्त कर लिया गया है.
जानकारी अनुसार 29 अगस्त की रात में कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशन में खनिज अधिकारी जेएस भिड़ें व टीम ने तहसील जावद, नयागांव एवं नीमच सिटी क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान 7 वाहन जिनमें 6 ट्रैक्टर और एक जेसीबी शामिल है, इन वाहनों को जब्त किया गया है.
सभी वाहनों से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था. वाहनों को पुलिस थाना जावद, नयागांव तथा नीमच सिटी में खड़े किए हैं. उक्त वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण तथा व्यापार) नियम 2019 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, वर्तमान में कार्रवाई जारी रहेगी.