नीमच। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिससे जिले के लोग परेशान हैं तो वहीं नीमच कलेक्टर ने कल देर रात जिले को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मनासा में बाहर से मजदूरों का आना जारी है. गुजरात से बस में लाए गए कुछ मजदूरों का मनासा मंडी में रोककर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
मजदूर मनासा के आसपास क्षेत्र के हैं तो कुछ मजदूर नयागांव के आसपास के थे. जांच के दौरान सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए. बस चालकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है, बस ड्राइवर ने बताया कि इनको ना तो शासन से कोई सुविधा मिली और न ही मास्क, सेनिटाइजर और ना ही कोई अन्य सुविधा मिली, भगवान ना करे कभी हमें भी यह बीमारी लग जाए लेकिन हमारी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है. बस काम करवा रहे हैं.
कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी वजह से भी कई और सवारियां कोरोना पॉजिटिव न हो जाएं ये शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है, अब देखना होगा कि इन बस चालकों की मांग आखिर कब तक प्रशासन पूरी करता है या इन्हें इसी तरह छोड़ देता है.