नीमच। नलखेड़ा में पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृत महिला के बेटे ने बताया कि उसके पिता आए दिन उसकी मां से मारपीट करते थे. यही नहीं पैसों के लिए भी परेशान करते थे. रविवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पिता ने उसकी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से तीन बार हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मां की मौत हो गई.
कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या
पिता की प्रताड़ना और आए दिन मारपीट की घटना को लेकर मां और मैंने पहले भी पुलिस में शिकायत भी की थी. वहींं, मृतिका के जमाई ने बताया की उसकी सास मकान निर्माण का सामान लेने के लिए मनासा आने वाली थी. ससुर ने मकान का सामान नहीं लाने की बात कही थी. फिर बाद में चरित्र शंका के कारण उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
नीमच: 13.5 लाख की 3 क्विंटल डोडाचुरा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले में थाना प्रभारी ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.