नीमच। जिले में कार अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है. हादसा नीमच मंदसौर हाई-वे पर हुआ. रविवार की रात शहर की ओर से मंदसौर की तरफ तेज गति से जा रही एक कार भाटखेड़ा के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी. नाले में गिरने के बाद कार उल्टी ही पड़ी रही. कार सुनील कुमार मित्तल निवासी नीमच के नाम पर रजिस्टर्ड है. ग्रामीणों के अनुसार कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो सही सलामत कार से बाहर आ गया था और दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
ये रफ्तार जानलेवा है: बाल बाल बची जान - neemuch
नीमच जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
![ये रफ्तार जानलेवा है: बाल बाल बची जान The young man has not suffered any serious injuries in the accident.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11012522-167-11012522-1615790960506.jpg?imwidth=3840)
हादसे में युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई
नीमच। जिले में कार अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है. हादसा नीमच मंदसौर हाई-वे पर हुआ. रविवार की रात शहर की ओर से मंदसौर की तरफ तेज गति से जा रही एक कार भाटखेड़ा के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी. नाले में गिरने के बाद कार उल्टी ही पड़ी रही. कार सुनील कुमार मित्तल निवासी नीमच के नाम पर रजिस्टर्ड है. ग्रामीणों के अनुसार कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो सही सलामत कार से बाहर आ गया था और दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.