नीमच/मंडला। नीमच की मनासा तहसील के भदाना गांव में वन विभाग ने एक अजगर को रेस्क्यू किया है. वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि करीब 10 फीट का अजगर देखा गया है. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए. वहीं मंडला जिले में एक अजगर ने 12 वर्षीय किशोरी पर हमला कर दिया. हालांकि, किशोरी किसी तरह वहां से बच निकली. इसके बाद अजगर ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया.
बताया जा रहा है कि अजगर ने किसी जानवर को निगल गया था, जिसके चलते उसका वजन भारी हो गया था. वजन ज्यादा होने के चलते अजगर को बोरे में भरने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग की टीम के पास जानवर पकड़ने के लिए कोई हथियार नहीं है. सिर्फ लकड़ियों के सहारे अजगर पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
मंडला जिले की नैनपुर तहसील का है, जहां एक 12 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. जहां से बचकर निकली बच्ची ने परिजनों को आकर इसके बारे में बताया, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जहां से उसे रैस्क्यू कर हेबिटेट जोन में छोड़ दिया गया. हालांकि वन विभाग के पहुंचने से पहले अजगर एक बकरी को अपना शिकार बना चुका था.