नीमच के मनासा में बड़ा हादसा हुआ है. मनासा से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर गांव सांडिया में अचानक केरोसिन से भरा टैंकर 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गया. जिससे उसमें आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मनासा फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
टैंकर सांडिया गांव में सोसायटी केंद्र में केरोसिन पहुंचाने के जा रहा था. इसी दौरान गांव के पास वो 11kV लाइन की चपेट में आ गया. गनीमत रही है कि हादसे में टैंकर का ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है.
विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते सड़क के ऊपर से निकलने वाले तार इतने नीचे आ गए हैं कि वहां से आने जाने वाले वाहन आसानी से तारों को छू जाते हैं. जिसके चलते आज ये बड़ा हादसा हुवआ है. तार टैंकर से टकराते ही करंट पूरी तरह से फैल गया, इस दौरान टैंकर के ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.