ETV Bharat / state

संपूर्ण लॉकडाउन के चलते गांवों की सीमा हुई सील, ग्रामीण खुद कर रहे पहरेदारी

कोरोना वायरस के चलते देश भर में किए गए लॉकडाउन को ग्रामीण भी गंभीरता से ले रहे हैं, इसके चलते नीमच जिले के कई गांवों में ग्रामीणों ने खुद टीम बना कर रास्तों को सील कर दिया है और दिन-रात वहां पहरा दे रहे हैं.

नीमच
neemuch
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:42 PM IST

नीमच। कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन ही सबसे बड़ी दवा है, यह बात मनासा तहसील के ग्रामीणों को भी अच्छी तरह से पता है चल गई है, जिसके चलते तहसील के कई गांवों के लोगों और सुरक्षा समिति सदस्यों ने गांव को पूरी तरह से सील कर रखा है.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
गांव को सुरक्षित रखने की पहल

गांव के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए, इसको लेकर ग्रामीणों ने गांव के अंदर जाने वाले रास्तों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है एवं चारों ओर गांव के दर्जनों युवा निगरानी रख रहे है. युवाओं का कहना है कि, 'हम सबने ठाना है कोरोना को गांव में नहीं आने देना है'.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
दिन-रात दे रहे पहरा

ग्राम बड़कुवा, नलवा, बालागंज, हाड़ी पिपलिया, मोकडी, देवरी खवासा सहित कई गांवों की सीमाओं को बिल्कुल बन्द कर दिया गया है. ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने गांव में टीम तैयार कर रखी है, जो बारी बारी से सभी गांव को जोडऩे वाली सड़कों पर रात दिन पहरा लगाते हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
ग्रामीण रख रहे निगरानी
Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
सील किया गांव का रास्ता

बता दें, नीमच जिला में 10 से लेकर 12 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

नीमच। कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन ही सबसे बड़ी दवा है, यह बात मनासा तहसील के ग्रामीणों को भी अच्छी तरह से पता है चल गई है, जिसके चलते तहसील के कई गांवों के लोगों और सुरक्षा समिति सदस्यों ने गांव को पूरी तरह से सील कर रखा है.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
गांव को सुरक्षित रखने की पहल

गांव के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए, इसको लेकर ग्रामीणों ने गांव के अंदर जाने वाले रास्तों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है एवं चारों ओर गांव के दर्जनों युवा निगरानी रख रहे है. युवाओं का कहना है कि, 'हम सबने ठाना है कोरोना को गांव में नहीं आने देना है'.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
दिन-रात दे रहे पहरा

ग्राम बड़कुवा, नलवा, बालागंज, हाड़ी पिपलिया, मोकडी, देवरी खवासा सहित कई गांवों की सीमाओं को बिल्कुल बन्द कर दिया गया है. ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने गांव में टीम तैयार कर रखी है, जो बारी बारी से सभी गांव को जोडऩे वाली सड़कों पर रात दिन पहरा लगाते हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.

Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
ग्रामीण रख रहे निगरानी
Due to complete lock down border of every village is sealed in neemuch
सील किया गांव का रास्ता

बता दें, नीमच जिला में 10 से लेकर 12 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.