नीमच। कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन ही सबसे बड़ी दवा है, यह बात मनासा तहसील के ग्रामीणों को भी अच्छी तरह से पता है चल गई है, जिसके चलते तहसील के कई गांवों के लोगों और सुरक्षा समिति सदस्यों ने गांव को पूरी तरह से सील कर रखा है.
गांव के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करने पाए, इसको लेकर ग्रामीणों ने गांव के अंदर जाने वाले रास्तों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है एवं चारों ओर गांव के दर्जनों युवा निगरानी रख रहे है. युवाओं का कहना है कि, 'हम सबने ठाना है कोरोना को गांव में नहीं आने देना है'.
ग्राम बड़कुवा, नलवा, बालागंज, हाड़ी पिपलिया, मोकडी, देवरी खवासा सहित कई गांवों की सीमाओं को बिल्कुल बन्द कर दिया गया है. ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने गांव में टीम तैयार कर रखी है, जो बारी बारी से सभी गांव को जोडऩे वाली सड़कों पर रात दिन पहरा लगाते हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.
बता दें, नीमच जिला में 10 से लेकर 12 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है.