ETV Bharat / state

नशे में सांप के साथ खेलना पड़ा भारी, कोबरा ने काटा, VIDEO VIRAL - etv bharat news neemuch

नीमच में सांप पकड़ने गए एक आदमी को कोबरा सांप ने डंस लिया. फिलहाल उसका जिला अस्पताल में चल रहा है.

शराबी को सांप ने काटा
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:26 PM IST

नीमच। शराब के नशे में कोबरा सांप को पकड़ना एक अधेड़ आदमी को भारी पड़ गया. दरअसल आदमी शराब के नशे में जहरीले सांप को पकड़ने के लिये रामपुरा के बादीपुर गया था, लेकिन नशे में वो सांप के साथ खेलने लगा. जिसके बाद कोबरा ने व्यक्ति को डस लिया. व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

नशे में सांप के साथ खेलना पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि रामचंद्र माली सांप पकड़ने का काम करता है, लेकिन नशे की हालत में उसने सांप को पकड़ने की कोशिश की. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वो किस तरह जहरीले सांप से खेल रहा है और आखिरकार सांप ने उसे ऊंगली पर दो बार काट ही लिया.

शराबी को सांप ने काटा

सांप रामपुरा के बादीपुरा में राजेश दीक्षित के मकान पर निकला था. जिसकी लम्बाई करीब 5 फीट थी. ऐसा नहीं कि रामचंद्र कोई पहली बार सांप पकड़ रहा था. इससे पहले भी वो कई सांप पकड़ चुका है और कई बार सांप ने उसे काटा है.

नीमच। शराब के नशे में कोबरा सांप को पकड़ना एक अधेड़ आदमी को भारी पड़ गया. दरअसल आदमी शराब के नशे में जहरीले सांप को पकड़ने के लिये रामपुरा के बादीपुर गया था, लेकिन नशे में वो सांप के साथ खेलने लगा. जिसके बाद कोबरा ने व्यक्ति को डस लिया. व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

नशे में सांप के साथ खेलना पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि रामचंद्र माली सांप पकड़ने का काम करता है, लेकिन नशे की हालत में उसने सांप को पकड़ने की कोशिश की. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वो किस तरह जहरीले सांप से खेल रहा है और आखिरकार सांप ने उसे ऊंगली पर दो बार काट ही लिया.

शराबी को सांप ने काटा

सांप रामपुरा के बादीपुरा में राजेश दीक्षित के मकान पर निकला था. जिसकी लम्बाई करीब 5 फीट थी. ऐसा नहीं कि रामचंद्र कोई पहली बार सांप पकड़ रहा था. इससे पहले भी वो कई सांप पकड़ चुका है और कई बार सांप ने उसे काटा है.

Intro:नीमच । जिले मे कोबरा सांप को पकडना उस समय एक आदमी को भारी पड गया जब वह मदिरा के नशे में जरीहरे साप को पकडने के लिये रामपुरा के बादीपुर गया। जहां उसे जहरीले कोबरा ने डंस लिया। व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल भर्ती कराया गया।Body: बताया जा रहा है कि रामचंद्र माली सांप पकडने का काम करता है लेकिन नशे की हालत मे उसने सांप को पकडने की कोशिश की जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वे किस तरह जहरीले सांप से खेल रहा है और आखीर कार सांप ने उसे डस ही लिया।
Conclusion: यह सांप रामपुरा के बादीपुरा में राजेश दीक्षित के मकान पर कोबरा प्रजाति का 05 फिट का सापं पकड़ने लिये सांप पकडने वाले रामचंद्र को लेकर आये थे लेकिन जब वह इस पकड रखा था तो वह सीधा हाथ की उंगली पर दो बार काट गया ऐसा नही की रामचंद्र पहली बार साफ पकड रहा है उसने पूर्व में करीब कई सांप पकड चुका है और कई बार सांप उसे काट चुके है फिलहाल रामचंद्र नीमच जिला अस्‍पताल में उपचार रत है
Last Updated : Oct 30, 2019, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.