नीमच। मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विख्यात भादवा माता के पट लॉक डाउन के बाद अब खुल चुके है. जिसके चलते मां के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर भक्तों को लगातार परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
गर्भ ग्रह में सिक्योरिटी गार्ड का दबदबा
दरअसल, आरोग्य स्थल भादवा माता के गर्भगृह में सिक्यूरिटी गार्ड्स का दबदबा कायम है, वहां वे सेल्फियां लेते हैं और भक्त दर्शन (Maa Bhadwa Mata temple Neemuch) के इंतजार में खड़े रहते हैं. कई लोग रसूख के दम पर तो कई लोग रिश्वत देकर माता के गर्भगृह तक पहुंच कर दर्शन कर रहे हैं, शेष लोगों को दूर से ही दर्शन करने पड़ते हैं. अव्यवस्थाओं का विरोध करने के बाद भी भक्तों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
महाकाल में नवशिवरात्रि की धूम, पहले दिन निराकार से साकार रूप में दिखे भोलेनाथ, देखें Video
प्रतिबंधित एरिया में खड़े रहते हैं वाहन
मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर आरोग्य स्थल पर हर शनिवार-रविवार दर्शनार्थियों की भीड़ जमा होती है, जिसके पीछे लोक मान्यता है कि शनिवार और रविवार की रात में लकवा, चर्म रोगियों पर माता की विशेष कृपा होती है. माना जाता है कि, यहां की बावड़ी के जल से स्नान करने पर रोगी स्वस्थ हो जाते हैं. इसके बाद भी हालत यह है कि, रविवार को भारी भीड़ के बावजूद मुख्य द्वार से ग्राम पंचायत प्रांगण, जल टंकी, स्नानागार एरिया एवं काल भैरव स्थल तक वाहन पहुंच जाते हैं. सेक्यूरिटी गार्ड मौजूद होने के बावजूद प्रतिबंधित एरिया में खड़े वाहन लोगों के लिए परेशानी बनते हैं.
जिम्मेदार नहीं देते ध्यान
आरोग्य स्थल की देख रेख का जिम्मा संस्थान का है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर एवं सचिव एसडीएम होते हैं. जिम्मेदारी अधिकारी तो वहां नहीं पहुंचते बल्कि व्यवस्था की देख-रेख के लिए मैनेजर एवं सहायक मैनेजर नियुक्त किया हुआ है. इतना ही नहीं, आस्था के इस स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सेक्यूरिटी गार्ड भी तैनात किए गए है, लेकिन मैनेजर अजय कुमार एरन एवं सेक्यूरिटी गार्ड अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. नतीजतन इस समस्या का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है.
अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी का कहना
आज रविवार को भीड़ ज्यादा से पैदा हुई समस्या को लेकर भादवामाता संस्था की एसडीएम एवं सचिव ममता खेड़ेने कहा कि, मैं इस मामले को गंभीरता से जांच करवाउंगी.