ETV Bharat / state

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मंडी में रखी फसलें हुईं पानी-पानी - मंडी में रखी फसल हुई खराब

नीमच के मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

मनासा धान मंडी
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:19 PM IST

नीमच। मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. मंडी में खुली पड़ी किसानों की फसल पानी से भीगी तो किसानों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मंडी में किसान व्यापारियों को फसल बेचने के लिए ले गए थे, पर व्यापारियों के वहां न पहुंचने और आधे घंटे की तेज बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया.

मनासा धान मंडी में बारिश से फसल खराब

क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने पूरी धानमण्डी में अफरा-तफरा मचा दी. खुले में पड़ी सरसों, चना, गेंहू, सोयाबीन व कई अन्य फसलों को किसानों ने ढकने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश ने फसलों को पूरी तरह से भिगा दिया. वहीं फसलें पानी में बह भी गईं.

मंडी में सरसों, चना और गेंहू की बम्पर आवक के चलते शेड के अलावा खुले आसमान के नीचे किसानों को अपनी फसल रखनी पड़ी. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ने कई बार लिखित में मंडी शेड को खाली करवाने के लिए आवेदन दिया था, पर अभी तक न तो शेड खाली करवाये गए और न ही किसानों की सुध ली गई.

नीमच। मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. मंडी में खुली पड़ी किसानों की फसल पानी से भीगी तो किसानों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मंडी में किसान व्यापारियों को फसल बेचने के लिए ले गए थे, पर व्यापारियों के वहां न पहुंचने और आधे घंटे की तेज बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया.

मनासा धान मंडी में बारिश से फसल खराब

क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने पूरी धानमण्डी में अफरा-तफरा मचा दी. खुले में पड़ी सरसों, चना, गेंहू, सोयाबीन व कई अन्य फसलों को किसानों ने ढकने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश ने फसलों को पूरी तरह से भिगा दिया. वहीं फसलें पानी में बह भी गईं.

मंडी में सरसों, चना और गेंहू की बम्पर आवक के चलते शेड के अलावा खुले आसमान के नीचे किसानों को अपनी फसल रखनी पड़ी. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ने कई बार लिखित में मंडी शेड को खाली करवाने के लिए आवेदन दिया था, पर अभी तक न तो शेड खाली करवाये गए और न ही किसानों की सुध ली गई.

Intro:बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मंडी में रखी फसल हुई खराबBody:बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, मंडी में रखी फसल हुई खराब

मनासा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत को पानी मे बहा दिया. धान मंडी में खरीद के लिए आई फसल खराब हो गई.

मनासा में अचानक हुई बारिश ने अन्नदाता की मेहनत पानी फेर दिया है. मंडी में खुली पड़ी किसानो की फसल पानी से भीगी तो किसानों ने मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लेकिन अपने खून पसीने की मेहनत से उगाए फसल को पानी में बहता देख किसान खून के आंसू रो रहा है. हम बात कर रहे है उस अन्नदाता की जिसकी मेहनत से तैयार फसल प्रशासन की लापरवाही से उसकी आंखों के सामने बह गई.
मनासा धान मंडी में खरीद के लिए आई फसल खराब हो गई. क्षेत्र में अचानक आई तेज बारिश ने पूरी धानमण्डी में अफरा-तफरा मच गई. खुले में पड़ी किसानों की सरसों, चना तथा गेहूं सोयाबीन व कई अन्य की फसल को ढ़कने का काम शुरू हुआ. किसानों को जो भी सामान फसल ढ़कने के लिए मिला, किसानों ने फसल को ढ़कने का काम तेजी से किया. लेकिन आधा घंटा तेज हुई बरसात ने फसलों को पूरी तरह से भिगो दिया किसानों द्वारा किया कोई भी किया जतन काम नहीं आया. अपनी खुली आंखों के सामने अपनी फसल बहती देखते रहे.


मंडी में सरसों, चना तथा गेहूं की बम्पर आवक के चलते शैडों के अलावा सड़कों पर खुले आसमान के नीचे किसानों की फसल पड़ी थी, जो सबसे ज्यादा भीगी. मण्डी में जगह-जगह लगे फसलों के ढ़ेर जिसमें सरसों तेज बरसात के कारण बह गई और किसान अपनी फसल को इक्कठी करते देखे गए. किसानों की फसल भीगने पर, किसान काफी परेशान हुए

इस मामले को लेकर जब मीडिया ने मंडी सचिव से सम्पर्क करना चाहा तो बाहर हु ए बोलकर कॉल काट दिया
वही इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष ने कई बार ने लिखित में मंडी शेड को खाली करवाने हेतु कई बार आवेदन दे चुके पर अभी तक न तो शेड खाली करवाये गए और नही किसानों की सुन रहे है
बाइट -अरविंद बैरागी
बाइट-बंशीलाल चेनपुरियाConclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.