नीमच। कांग्रेस नेता पर हमले के मामले में धाराएं बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस सेवादल ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक मनोज राय को ज्ञापन सौंपा है. ऑल इण्डिया कांग्रेस वर्कस कमेटी के जिला अध्यक्ष और पूर्व सरपंच गम्भीर सिंह के साथ आरोपी नागू सिंह, राजेन्द्र सिंह और पवन सिंह ने सामूहिक रूप से उनके खेत पर 5 जुलाई 2020 को मारपीट की थी. साथ ही जानलेवा हमला किया था, जिसमें गम्भीर सिंह के सिर पर चोट आई थी. चोट गहरी होने की वजह से 15 टांके लगे थे. इसके अलावा सीधे हाथ की हड्डी भी टूट गई थी.
शरीर के अन्य अंगों पर भी गम्भीर चोटें आई थीं. गम्भीर सिंह चन्द्रावत की प्राथमिक रिपोर्ट में मनासा पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी नागु सिंह और उनके परिवारवालों द्वारा गम्भीर सिंह को उनके खेत पर बोवनी करने नहीं जाने दिया जा रहा है. आवागमन के दौरान आने-जाने से रोका जा रहा है. साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
ज्ञापन में बताया गया है कि भविष्य में कोई मारपीट की घटना या हादसा होता है, तो पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है. वहीं इस मामले में अन्य पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई. मामले में मेडिकल का अवलोकन कर धाराओं को और बढ़ाने की भी मांग की गई है.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अजीत कांठेड, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, ब्रजेश सक्सेना, ब्रजेश मित्तल, मुकेश पोरवाल, मुकेश कालरा, ओम शर्मा, संजीव पगारिया, देवेन्द्र परिहार, डॉ. महेश संघई, चन्द्रशेखर पालीवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.