नीमच। लगातार बारिश के बाद नीमच जिले मनासा में स्थित गांधी सागर डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते डैम के 7 बड़े और 9 छोटे गेट खोल दिए गए हैं. जिसमें से गांधी सागर बांध का जलस्तर 1307 फिट पहुंच गया है, बांध से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस दौरान डैम का नजारा देखने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.
सुबह से ही शहर के लोग गांधी सागर डैम पहुंच रहे हैं. दोपहर 3 बजे ज्यादा भीड़ देखी गई. आलम यह है कि, शाम चार बजे तक रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. उधर सैलानियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को डैम पर तैनात किया गया है.
पानी का दिख रहा सुंदर नजारा
बारिश के दौर में यह सुंदर तस्वीर गांधी सागर डैम की पहाड़ी से ली गई है
16 गेट खोलकर पानी निकाला गया
पर्यटकों की भी मौज
चंबल अंचल को किया गया अलर्ट
गांधी सागर डैम के गेट खोले जाने के बाद चंबल को अलर्ट किया गया है. भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में चंबल नदीं का जलस्तर बढ़ सकता है.