नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से हालात एक बार फिर से बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले चार दिनों से संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. हर दिन टूट रहे कोरोना के नए रिकॉर्ड अब फिर से डराने लगे हैं. पिछले चार दिनों में 127 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना से सिरखेड़ा क्षेत्र में महिला की कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. सात दिनों में कोरोना संक्रमण से यह दूसरी मौत है.
लगातार बढ़ रहे मरीज
रविवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था, लेकिन इस साल अप्रैल के महज 4 दिन में 127 संक्रमित मिल चुके हैं. जिले में एक सप्ताह में डेढ़ गुना एक्टिव मरीज बढ़े हैं. सरकार ने जिले में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया है. साथ ही प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं पुलिस भी बिना मास्क घूमने वालों के चालान बना रही है.
विधायक भी हुए संक्रमित
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक परिहार की रविवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहार विधायक डॉक्टरों की देखरेख में भोपाल में क्वारंटाइन हैं.