नीमच। जिले के साथ ही भोपाल, उज्जैन व रतलाम से आज 507 कोराना रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से नीमच जिले में आज 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, मनासा का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव आर्मी जवान है. जिस पार्थ कालोनी में संक्रमित जवान रहता है, वहां से चार मकान दूर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का भी निवास स्थान भी है. प्रशासनिक अमले ने पार्थ कॉलोनी पहुंचकर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया है, मरीज के परिजनों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
संक्रमित आर्मी जवान 15 जुलाई को उड़ीसा से मनासा आया था. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग का अमला और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है कि, वो किस-किस के संपर्क में आया है. जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.