ETV Bharat / state

नीमच में आर्मी का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील

नीमच जिले मनासा में एक आर्मी जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिस पार्थ कालोनी में संक्रमित आर्मी जवान रहता है, वहां से चार मकान दूर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का भी निवास स्थान भी है. कॉलोनी को सील कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.

army-personnel-turned-corona-positive-in-parth-colony
army-personnel-turned-corona-positive-in-parth-colony
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:28 AM IST

नीमच। जिले के साथ ही भोपाल, उज्जैन व रतलाम से आज 507 कोराना रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से नीमच जिले में आज 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, मनासा का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव आर्मी जवान है. जिस पार्थ कालोनी में संक्रमित जवान रहता है, वहां से चार मकान दूर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का भी निवास स्थान भी है. प्रशासनिक अमले ने पार्थ कॉलोनी पहुंचकर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया है, मरीज के परिजनों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Army personnel turned Corona positive in Parth Colony
पार्थ कॉलोनी में आर्मी का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

संक्रमित आर्मी जवान 15 जुलाई को उड़ीसा से मनासा आया था. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग का अमला और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है कि, वो किस-किस के संपर्क में आया है. जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.

नीमच। जिले के साथ ही भोपाल, उज्जैन व रतलाम से आज 507 कोराना रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से नीमच जिले में आज 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, मनासा का रहने वाला एक कोरोना पॉजिटिव आर्मी जवान है. जिस पार्थ कालोनी में संक्रमित जवान रहता है, वहां से चार मकान दूर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का भी निवास स्थान भी है. प्रशासनिक अमले ने पार्थ कॉलोनी पहुंचकर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया है, मरीज के परिजनों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है, साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Army personnel turned Corona positive in Parth Colony
पार्थ कॉलोनी में आर्मी का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

संक्रमित आर्मी जवान 15 जुलाई को उड़ीसा से मनासा आया था. जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग का अमला और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है कि, वो किस-किस के संपर्क में आया है. जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.