नीमच। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कलर्स चैनल पर 3 अप्रैल को प्रसारित डांस दिवाने धारावाहिक में एक वादा किया था. जिसमें अभिनेता सोनू सूद ने नीमच के डांसर उदय सिंह से कहा था कि लॉकडाउन की चिंता न करे. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक आपकी बस्ती के परिवार के लोगों को सोनू सूद की तरफ से राशन पहुंचता रहेगा. इस वादे के बाद, अभिनेता सोनू सूद ने जावद के पीयूष चौपड़ा से संपर्क किया और सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से उदय की बस्ती में राशन पहुंचाया.
सोनू सूद फाउंडेशन की पहल
17 मई सोमवार को दोपहर 4 बजे उदय की बस्ती में राशन बांटा गया. राशन पाकर एकता कॉलोनी के लोगों की खुश ठिकाना ना रहा. करीब 96 परिवारों को राशन किट पहुंचाया गया. किट का कुल वजन 51 किलो था. किट में 10 किलो आटा, 3 किलो चावल, तेल तथा मसाले और अन्य आवश्यक सामग्री थी. यह सामग्री सोमवार 17 मई को पीयूष चौपड़ा और राजनेता समंदर पटेल ने सोनू सूद फाउंडेशन के माध्यम से उदय राज की एकता कॉलोनी में बंटवाया.
बांटी 100 राशन किट
मीडिया को जनाकरी देते हुए पीयूष चौपड़ा ने बताया कि सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से करीब 100 राशन किट उदय की बस्ती में बांटे हैं. इसके अलावा भी कुछ कमी रहती है तो, उसे पूरा किया जाएगा. यह मदद सोनू सूद फाउंडेशन के सहयोग से नीमच पहुंची है. राशन किट लेकर बस्ती पहुंचे राजनेता समंदर पटेल ने भी मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि उदयराज ने डांस दीवाने शो के जरिए बस्ती की समस्या बताई थी, जिसके बाद दिलदार सोनू सूद ने बस्ती में मदद पहुंचाने का वादा किया था, जो वादा पूरा कर दिया गया है.
'सबकी रसोई': दीक्षा सेन की कर्तव्यनिष्ठा को देखकर सलाम
फरिश्ते के रूप में हम गरीबों का सहारा बने हैं सोनू सूद
रहवासियों ने किट मिलने पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारी बस्ती का उदय टीवी पर आया है. उसने अपनी परेशानी सोनू सूद के सामने रखी, जिसके बाद सूद फरिश्ते के रूप में हम असहाय का सहारा बने हैं. बस्ती में लोगों को सोनू सूद फांडेशन की टीम ने जब राशन किट के पैकेट दिए, तो बच्चों से लेकर महिलाओं में अलग ही उत्साह नजर आया. रहवासियों ने कहा कि लॉकडाउन होने के कारण हमें जीवन-यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब राशन की व्यवस्था सूद की ओर से हो रही है, तो यह हमारे लिए एक बड़ी मदद है.
फोन पर कहा मिली बड़ी खुशी
सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड से लोग परेशान हैं, आगे भी मैं लोगों की मदद करता रहूंगा. इन लोगों को जितना राशन चाहिए. मेरे द्वारा उनकी मदद की जाएगी. हालत के सुधार होने के बाद में आप सब के बीच भी जल्दी आऊंगा.