नरसिंहपुर। श्रीधाम समीपवर्ती गांव श्रीनगर में एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर निवासी महिला ने अज्ञात कारणों से सुबह लगभग 10 बजे के करीब अपने घर के अंदर कमरे में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जिसके बाद चीख पुकार सुनकर परिजनों ने महिला की आग बुझाने का प्रयास किया. फिलहाल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला लगभग 80 फीसदी जलकर गंभीर अवस्था में घर के बाहर आंगन में आकर गिरकर बेहोश हो गई. तत्काल परिजनों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस ईएमटी सिद्धेश साहू और पायलट पृथ्वीराज साहू को दी जानकारी मिलते ही एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में महिला को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर नंदकिशोर महलवार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है.