नरसिंहपुर। कोरोना महामारी को लेकर सिविल अस्पताल गाडरवारा का स्वास्थ्य अमला लापरवाह नजर आ रहा है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं, सेंटर के पास ही महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया.
सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के खतरे से खेल रहे लोगों को कोई रोकने वाला नहीं था. नसबंदी शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंस को मजाक बना के रख दिया गया. एक ओर जहां प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर खुद स्वास्थ्य अमला लापरवाह बना हुआ है.
अस्पताल में इस तरह की लापरवाही के बारे में प्रभारी डॉक्टर राकेश बोहरे ने माना कि, ये बहुत बड़ी लापरवाही है. हर लापरवाह कर्मचारी के से 1 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.