नरसिंहपुर। गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत अकोला के पिंडरई के लोगों ने सड़क बनाए जाने के लिए सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण सालों से सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं. सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि करीब सौ साल से सड़क नहीं होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में किसी ग्रामवासी की अचानक तबीयत खराब हो जाए तो उसे चारपाई पर लिटाकर नदी पार करवानी पड़ती है. जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र तक बमुश्किल पहुंचाया जाता है. ऐसी स्थिति में कभी-कभी मरीज की असमय इलाज के अभाव में मौत हो जाती है, जबकि शासन ने वर्ष 17-18 में एक करोड़ 17 लाख रुपए सड़क निर्माण के लिए बसखिरवा से पिंडरई पहुंच मार्ग स्वीकृत हुए थे. राशि स्वीकृत हो जाने के बाद भी आज तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका.
चुनाव के समय जनप्रतिनिधि रोड बनवाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव हो जाते हैं, वो अपने किए वादे को भूल जाते हैं. इसलिए ग्रामवासियों ने अब सड़क बनवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.