ETV Bharat / state

नरसिंहपुर के इस गांव में बुनियादी विकास की नहीं पहुंच पाई है एक किरण - सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप

नरसिंहपुर में ग्रामीणों ने विकास कार्य के नाम पर सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

विकास कार्य में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 6:36 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार भले ही विकास के लाखों दावे क्यों न कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है. नगर की कुम्हडी ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर खाट पर ले जाया गया. यहां खराब सड़क के चलते रास्ते में ही प्रसूता की डिलेवरी करनी पड़ी. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन के कानों मं जूं तक नहीं रेगी.

सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप
गांव में पशुओं के लिए प्रजनन केंद्र तो है, लेकिन कोई पशु वहां तक नही पहुंच पाता है. इसके अलावा गांव के शमशान घाट में लोग शव का दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं ग्रामीण ने बताया कि गांव में सड़क के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों ने सरपंच और सरपंच सचिव पर आरोपी लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने सड़क के लिए आई राशि में बड़ा भ्रष्टाचार किया है.

नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार भले ही विकास के लाखों दावे क्यों न कर ले, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है. नगर की कुम्हडी ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर खाट पर ले जाया गया. यहां खराब सड़क के चलते रास्ते में ही प्रसूता की डिलेवरी करनी पड़ी. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन के कानों मं जूं तक नहीं रेगी.

सरपंच और सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप
गांव में पशुओं के लिए प्रजनन केंद्र तो है, लेकिन कोई पशु वहां तक नही पहुंच पाता है. इसके अलावा गांव के शमशान घाट में लोग शव का दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं ग्रामीण ने बताया कि गांव में सड़क के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. ग्रामीणों ने सरपंच और सरपंच सचिव पर आरोपी लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने सड़क के लिए आई राशि में बड़ा भ्रष्टाचार किया है.
Intro:नरसिंगपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत कुम्हडी इस गाँव मे विकास कार्य सिर्फ सपना बनकर रह गया है इस गाँव में अगर कोई बीमार हो जाये तो यहां एम्बुलेंस भी नही पहुंच सकती, बीते दिनों गाँव की ही एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर खटिया पर डाल कर मुख्यमार्ग तक लाया गया था उसके बाद ट्रेक्टर से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां देरी होने और खराब सड़क के गड्ढों की वजह से रास्ते मे ही डिलेवरी हो गयी थी ग्रामीणों ने हर तरह की शिकायते की लेकिन नतीजा कुछ नही निकला।
गांव के शुरुवात में ही बीच सड़क पर एक 22 फ़ीट गहरा गड्ढा बीच सड़क पर आपका मुह बाए स्वागत करेगा,अगर आप इस गड्ढे से बच गए तो आप गाँव की तरफ आगे बढ़ेंगे तो पाएंगे कि सड़क नाम की चीज इस गाँव मे न के बराबर है पशुओं के लिए पशु प्रजनन केंद्र तो है लेकिन कोई पशु वहां तक नही पहुच सकता क्योंकि ये एक गहरी खाई के भीतर है जहां एक लोहे के पिंजरे के अलावा कुछ भी नही है इसके अलावा गाँव के शमशानघाट में गाँव के लोग शव दाह नही कर पा रहे क्योंकि यहां सिर्फ टीनशेड बना हुआ है लेकिन फर्श नही जहां शव का दहन किया जाता है वहां 5- 5 फ़ीट लंबी झाड़ियां उगी हुई है,स्कूल की बाउंडरी खेल मेंदान नाम की चीजें भी नही है ऐंसा नही की ग्राम में विकाश नही हुआ गाँव मे जमकर विकाश हुआ लेकिन सिर्फ और सिर्फ कागजों में गौ की ही एक सड़क के नाम पर लगभग 3 लाख रुपये सरपंच और सचिव डकार गए ,शमशान का पैसा भी निकल लिया, बाउंडरी बाल का,खेल मैदान का ,चबूतरे निर्माड सभी काम कागजो में पूरे कर शासन की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का मजाक बनाने का काम यहां के सरपंच एवं सचिव कर रहै है इस गाँव मे सचिब के खिलाफ के द्वारा किये भर्ष्टाचार से काफी आक्रोश है Body: नरसिंगपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत कुम्हडी इस गाँव मे विकास कार्य सिर्फ सपना बनकर रह गया है इस गाँव में अगर कोई बीमार हो जाये तो यहां एम्बुलेंस भी नही पहुंच सकती, बीते दिनों गाँव की ही एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर खटिया पर डाल कर मुख्यमार्ग तक लाया गया था उसके बाद ट्रेक्टर से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां देरी होने और खराब सड़क के गड्ढों की वजह से रास्ते मे ही डिलेवरी हो गयी थी ग्रामीणों ने हर तरह की शिकायते की लेकिन नतीजा कुछ नही निकला।
गांव के शुरुवात में ही बीच सड़क पर एक 22 फ़ीट गहरा गड्ढा बीच सड़क पर आपका मुह बाए स्वागत करेगा,अगर आप इस गड्ढे से बच गए तो आप गाँव की तरफ आगे बढ़ेंगे तो पाएंगे कि सड़क नाम की चीज इस गाँव मे न के बराबर है पशुओं के लिए पशु प्रजनन केंद्र तो है लेकिन कोई पशु वहां तक नही पहुच सकता क्योंकि ये एक गहरी खाई के भीतर है जहां एक लोहे के पिंजरे के अलावा कुछ भी नही है इसके अलावा गाँव के शमशानघाट में गाँव के लोग शव दाह नही कर पा रहे क्योंकि यहां सिर्फ टीनशेड बना हुआ है लेकिन फर्श नही जहां शव का दहन किया जाता है वहां 5- 5 फ़ीट लंबी झाड़ियां उगी हुई है,स्कूल की बाउंडरी खेल मेंदान नाम की चीजें भी नही है ऐंसा नही की ग्राम में विकाश नही हुआ गाँव मे जमकर विकाश हुआ लेकिन सिर्फ और सिर्फ कागजों में गौ की ही एक सड़क के नाम पर लगभग 3 लाख रुपये सरपंच और सचिव डकार गए ,शमशान का पैसा भी निकल लिया, बाउंडरी बाल का,खेल मैदान का ,चबूतरे निर्माड सभी काम कागजो में पूरे कर शासन की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का मजाक बनाने का काम यहां के सरपंच एवं सचिव कर रहै है इस गाँव मे सचिब के खिलाफ के द्वारा किये भर्ष्टाचार से काफी आक्रोश है गाँव के लोगो ने कलेक्टर,जिलापंचायत ceo ,जनपद ceo,के अलावा कलेक्टर को ही यहां की समस्याओं से अवगत कराया है किंतु जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गाँव आज भी विकाश की राह से बहूत दूर है।शासन से कोई सुविधा न मिलते देख अब यहाँ के ग्रामीणों ने खुद ही गाँव की साफ सफाई और अन्य काम करने शुरू कर दिया हैं।

बाइट- 1- हेमराज केवट(ग्रामीण)
बाइट-2 लेखराम केवट(उप सरपंच)
बाइट-03सीईओ जनपद पंचायत करेलीConclusion:ग्राम में विकाश नही हुआ गाँव मे जमकर विकाश हुआ लेकिन सिर्फ और सिर्फ कागजों में गौ की ही एक सड़क के नाम पर लगभग 3 लाख रुपये सरपंच और सचिव डकार गए ,शमशान का पैसा भी निकल लिया, बाउंडरी बाल का,खेल मैदान का ,चबूतरे निर्माड सभी काम कागजो में पूरे कर शासन की महत्वाकाँक्षी योजनाओं का मजाक बनाने का काम यहां के सरपंच एवं सचिव कर रहै है इस गाँव मे सचिब के खिलाफ के द्वारा किये भर्ष्टाचार से काफी आक्रोश है गाँव के लोगो ने कलेक्टर,जिलापंचायत ceo ,जनपद ceo,के अलावा कलेक्टर को ही यहां की समस्याओं से अवगत कराया है किंतु जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गाँव आज भी विकाश की राह से बहूत दूर है।शासन से कोई सुविधा न मिलते देख अब यहाँ के ग्रामीणों ने खुद ही गाँव की साफ सफाई और अन्य काम करने शुरू कर दिया हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.