नरसिंहपुर। समाज में जनसरोकार के काम करते समाज सेवियों के बारे में आपने बहुच सुना होगा लेकिन नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने अपने छात्राओं के लिए आपसी सहयोग से विद्यालय में लिए डेस्कटाप और लैपटाप की व्यवस्था कर दी जिससे उनकी छात्राएं कंप्यूटर की शिक्षा ले सकें और स्कूल में चल रहे कार्य भी तेजी से हो सकें.
तेंदूखेड़ा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस समय नामांकन कार्य भी चल रहा है, यहां एक कम्प्यूटर होने और छात्राओं की संख्या अधिक के कारण काम काफी देरी से हो रहा था और छात्राओं को भी कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल पा रही था, जिसे देखकर संस्था के प्राचार्य रजनीश जैन ने स्वयं और संस्था के सहयोगी शिक्षकों से राशि एकत्रित कर एक अतिरिक्त डेस्कटाप और एक लैपटाप खरीदकर विधालय में रखवा दिया.
पूर्व में भी प्राचार्य रजनीश जैन के द्वारा विधालय में विभिन्न मांगों को लेकर विभाग और जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव दिए. पर वहां से काम न होने पर रजनीश जैन ने इसी तरह के सहयोग से स्कूल में कई काम करवाए, जिसमें पीने के पानी के लिए वाटर फिल्टर, फर्श पर पत्थर लगवाना, फर्नीचर की व्यवस्था आदि शामिल है.