ETV Bharat / state

जरुरतमंदों को जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, बीमारी से मिलेगी मुक्ति- केंद्रीय मंत्री

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 2:58 PM IST

अपनी बेटी के विवाह के बाद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने गृह नगर पहुंचे. जहां उन्होनें गुरुदेव बाबा श्री जी की आसंदी पर जाकर माथा टेका. उन्होंने कहा कि जल्द ही जरुरतमंदों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी.

Union Minister Prahlada Singh Patel
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

नरसिंहपुर। एक दिन के प्रवास पर नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल परंपरागत वेशभूषा में नजर आए. हालांकि अवसर उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि वह हाल ही में ओरछा में अपनी बेटी फलित के विवाह के बाद गृह नगर पहुंचे थे.

गृह नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री
जहां उन्होंने अपने गुरुदेव बाबा श्री जी की आसंदी पर जाकर माथा टेका. वहीं मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं देश की प्रयोगशालाओं का दौरा किया गया है और वह सतत वैज्ञानिकों के संपर्क में हैं. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की टाइमलाइन को लेकर वैज्ञानिकों को छूट दी हुई है.

प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है कि वैक्सीन प्रशासनिक तौर पर वितरण के लिए आपदा प्रबंधन का प्रबंध खुद प्रधानमंत्री ने अपने हाथों में लिया हुआ है. उनका कहना है कि पीएम मोदी से बेहतर आज की परिस्थिति में देश में कोई ऐसा राजनीतिज्ञ नहीं है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. देश के लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए, हर जरूरतमंदों तक वैक्सीन सबसे पहले पहुंचने का काम किया जाएगा और कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, और हम जल्दी से निजात पा लेंगे.

नरसिंहपुर। एक दिन के प्रवास पर नरसिंहपुर के गोटेगांव पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल परंपरागत वेशभूषा में नजर आए. हालांकि अवसर उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि वह हाल ही में ओरछा में अपनी बेटी फलित के विवाह के बाद गृह नगर पहुंचे थे.

गृह नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री
जहां उन्होंने अपने गुरुदेव बाबा श्री जी की आसंदी पर जाकर माथा टेका. वहीं मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं देश की प्रयोगशालाओं का दौरा किया गया है और वह सतत वैज्ञानिकों के संपर्क में हैं. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की टाइमलाइन को लेकर वैज्ञानिकों को छूट दी हुई है.

प्रहलाद सिंह पटेल का कहना है कि वैक्सीन प्रशासनिक तौर पर वितरण के लिए आपदा प्रबंधन का प्रबंध खुद प्रधानमंत्री ने अपने हाथों में लिया हुआ है. उनका कहना है कि पीएम मोदी से बेहतर आज की परिस्थिति में देश में कोई ऐसा राजनीतिज्ञ नहीं है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. देश के लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए, हर जरूरतमंदों तक वैक्सीन सबसे पहले पहुंचने का काम किया जाएगा और कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, और हम जल्दी से निजात पा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.