भोपाल। मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनकी सरकार में चलाए गए माफियाओं के खिलाफ अभियान की तारीफ करते हुए कहा है यह अभियान शिवराज सरकार को जारी रखना चाहिए. प्रदेश में माफियाओं को किसी प्रकार का कोई भी राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए. ताकि प्रदेश में माफिया पर लगाम लगाया जा सके.
-
माफ़ियाओ की गिरफ़्तारी पर मै मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करता हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही माँग करता हूँ कि हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ माफिया अभियान वर्तमान सरकार में भी सतत जारी रहे , इन माफ़ियाओ का जनता में ख़ौफ़ भय व आतंक हमारी सरकार ने जो समाप्त किया था,जिसके फलस्वरूप जनता ने निर्भीक होकर,
2/3
">माफ़ियाओ की गिरफ़्तारी पर मै मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करता हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 29, 2020
साथ ही माँग करता हूँ कि हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ माफिया अभियान वर्तमान सरकार में भी सतत जारी रहे , इन माफ़ियाओ का जनता में ख़ौफ़ भय व आतंक हमारी सरकार ने जो समाप्त किया था,जिसके फलस्वरूप जनता ने निर्भीक होकर,
2/3माफ़ियाओ की गिरफ़्तारी पर मै मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना करता हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 29, 2020
साथ ही माँग करता हूँ कि हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ माफिया अभियान वर्तमान सरकार में भी सतत जारी रहे , इन माफ़ियाओ का जनता में ख़ौफ़ भय व आतंक हमारी सरकार ने जो समाप्त किया था,जिसके फलस्वरूप जनता ने निर्भीक होकर,
2/3
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार के 15 माह में प्रदेश को भयमुक्त कबनाने के लिए माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा था, जो पिछले 15 वर्षों में बीजेपी सरकार में जमकर पनपे थे. माफियाओं की गिरफ्तारी पर में मध्य प्रदेश पुलिस की सराहना करता हूं. जबकि शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि हमारी सरकार में शुरु किया गया अभियान आगे भी प्रदेश में जारी रहना चाहिए.
कमलनाथ ने कहा कि इन माफियाओं का जनता में खौफ, भय और आतंक हमारी सरकार ने जो समाप्त किया था, जिसके फलस्वरूप जनता ने निर्भीक होकर, आगे आकर इनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई. वो अभियान सतत जारी रहे, ये माफिया वापस पनपे नहीं, इन्हें राजनीतिक संरक्षण ना मिले, प्रदेश की जनता वेसे ही भयमुक्त होकर जी सके. इनको कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसको लेकर वर्तमान सरकार कड़े से कड़े कदम उठाए.