ETV Bharat / state

रासुका के फरार आरोपी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:51 PM IST

मेडिकल कॉलेज जबलपुर से फरार आरोपी जावेद खान को सोमवार की सुबह मदनपुर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा था.

The team that caught the absconding accused of Rasuka was rewarded
रासुका के फरार आरोपी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी कर हमला करने वाले रासुका के तहत बंदी आरोपी तथा कोरोना पॉजीटिव जावेद खान निवासी इंदौर को जबलपुर जेल में शिफ्ट किया था, आरोपी मेडिकल कॉलेज जबलपुर से फरार हो गया था. जावेद खान को सोमवार की सुबह मदनपुर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया.

The team that caught the absconding accused of Rasuka was rewarded
रासुका के फरार आरोपी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने चेक पोस्ट पर तैनात टीम के प्रत्येक सदस्य को 11- 11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की है. इस प्रकार टीम को एक लाख रूपये की राशि के चेक जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह में दी गई. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने या पकड़वाने में सहयोग करने वाले को 50 हजार रूपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी. टीम द्वारा अपनी सूझबूझ तथा सजगता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ कर जिले का गौरव बढ़ाने पर प्रशंसा पत्र एवं कुल एक लाख 50 हजार रूपये की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया. सम्मान स्वरूप प्रदान की गई राशि सचिव भीष्म शाह ने कोरोना आपदा प्रबंधन कोष नरसिंहपुर के लिए इस विषम परिस्थिति में सहयोग स्वरूप ईनाम की राशि 5 हजार रूपये कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपी

इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, एसडीएम तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत, तहसीलदार तेंदूखेड़ा पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे.

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी कर हमला करने वाले रासुका के तहत बंदी आरोपी तथा कोरोना पॉजीटिव जावेद खान निवासी इंदौर को जबलपुर जेल में शिफ्ट किया था, आरोपी मेडिकल कॉलेज जबलपुर से फरार हो गया था. जावेद खान को सोमवार की सुबह मदनपुर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया.

The team that caught the absconding accused of Rasuka was rewarded
रासुका के फरार आरोपी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने चेक पोस्ट पर तैनात टीम के प्रत्येक सदस्य को 11- 11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की है. इस प्रकार टीम को एक लाख रूपये की राशि के चेक जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह में दी गई. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने या पकड़वाने में सहयोग करने वाले को 50 हजार रूपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी. टीम द्वारा अपनी सूझबूझ तथा सजगता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ कर जिले का गौरव बढ़ाने पर प्रशंसा पत्र एवं कुल एक लाख 50 हजार रूपये की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया. सम्मान स्वरूप प्रदान की गई राशि सचिव भीष्म शाह ने कोरोना आपदा प्रबंधन कोष नरसिंहपुर के लिए इस विषम परिस्थिति में सहयोग स्वरूप ईनाम की राशि 5 हजार रूपये कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपी

इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, एसडीएम तेंदूखेड़ा आरएस राजपूत, तहसीलदार तेंदूखेड़ा पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.