नरसिंहपुर। जिले में गाडरवारा के कोनिया में संचालित बाबा श्री पब्लिक स्कूल की टीचर दुर्गेश साहू ने बेरहमी से बच्चों को पीट दिया. बच्चों के हाथों से खून निकल आया और हाथ सूजकर लाल हो गए. प्राचार्या दुर्गेश ने कहा कि उन्होंने बच्चों को होमवर्क दिया था लेकिन छात्राएं कार्य करके नहीं लाई.वहीं बच्चों का कहना है कि उन्हें चीटिंग करने का झूठा आरोप लगाकर पीटा गया.
जैसे ही टॉर्चर की खबर उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने स्कूल को घेर लिया, हालांकि तब तक आरोपी प्रिंसिपल पीछे के दरवाजे से भाग गईं. परिजनों ने गाडरवारा थाने आकर आरोपी प्रिंसिपल दुर्गेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है. प्रिंसिपल की इस अमानवीयता से एक बार फिर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की पोल खुल चुकी है. बता दें कि बच्चों पर शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.