नरसिंहपुर। गरीब नागरिकों को आवास बनाने के लिए आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को ढाई लाख रुपए प्रदान किया जाता है. जो सफल भी हुआ है. जिसके तहत लाखों की संख्या में गरीब लोगों के घरों का निर्माण भी हो चुका है. लेकिन नरसिंहगढ़ जिले के गोटेगांव तहसील क्षेत्र में निवास करने वाले कई लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. जिससे यहां के गरीब बेहद परेशान हैं.
दरअसल, नरसिंहपुर जिले के तहसील गोटेगांव क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों तक भी आवास योजना का लाभ पहुंच चुका है. कई लोगों के मकान पूरी तरह बनकर तैयार भी हो चुके हैं, तो कई मकान बनाने की तैयारी में हैं. अधिकारी जनप्रतिनिधि द्वारा गोटेगांव के 873 पात्रों के नाम आवास योजना के तहत भेजे गए थे. जिसमें लगभग 506 नाम योग्य बताए गए हैं. जबकि 374 नाम काट दिए गए हैं. इनमें से कुछ अपात्र और कुछ पात्र भी हैं. जिनका नाम काट दिया गया है. जिन्हें आवास योजना के तहत आवास बनाने की आवश्यकता है. लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. .
नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
हितग्राही दुर्गाबाई का कहना है कि आवास योजना का लाभ हम गरीबों को अभी तक नहीं मिल पाया है. जबकि कई बिल्डिंग वाले अमीर लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है. जिन लोगों की बैठक अधिकारियों नेताओं से होती है. उन्हें ही लाभ प्राप्त हो पाता है. अधिकारियों की मनमानी से आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं. नगर पालिका अध्यक्ष मालती मुकेश विलवार का कहना है कि आवास योजना की लिस्ट में अनुमानित 883 नाम मे सभी को चिन्हित किए गए थे, जिनमें से केवल 509 नाम ही योग्य दर्शाए गए हैं और 374 अयोग्य दर्शाए गए है. हम चाहते हैं कि उनके खाते में पैसे डाले जाए और जो बचे हुए नाम है. उन पर भी जांच करके योजना का लाभ दिया जाएं. जनता को योजना का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है भेदभाव करना हमारा उद्देश्य नहीं.
नगर पालिका के सीएमओ मौसम पालेवार का कहना है कि आवास योजना में जिनके नाम नहीं आए हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. दावा आपति की प्रक्रिया बची हुई है. लॉकडाउन होने के कारण ये प्रतिक्रिया रूक गई है. जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होता है.दावा आपत्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. जिससे जिससे आवास योजना की कार्यप्रणाली मे प्रगति होगी.
नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे ने कहा कि नगर पालिका के समस्त विभागीय अधिकारी दबाव में आकर कार्य कर रहे हैं. जनसेवक होने के नाते मैं चाहता हूं कि समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होना चाहिए. अधिक्तर कांग्रेसी पार्षद के वार्ड मे लोगों के नाम चयनित किए गए हैं. जबकि भाजपाइयों के नाम काट दिए गए हैं. 509 हितग्राहियों की जो लिस्ट जारी की गई है हम उसका खंडन करेंगे और उसका विरोध करेंगे.